शाहपुरा न्यूजShort News
पंडित तेजेंद्र दाधीच जयपुर में ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित

शाहपुरा, पेसवानी। जय श्री कल्याण मानस मंडल के प्रदेशाध्यक्ष एवं ज्योतिषी पंडित तेजेंद्र दाधीच को जयपुर में 23 मार्च को आयोजित शिवशक्ति ज्योतिष संस्थान जयपुर द्वारा ज्योतिष में अंक गणित एवं कुंडली विश्लेषण मे विशेष रिसर्च के लिए संस्थान की अध्यक्षा लक्ष्मी राय द्वारा पंडित दाधीच को ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया इससे पुर्व में भी चंडीगढ़ मे और काशी ज्योतिष विभूति वाराणसी सहित कई ज्योतिष अवार्ड मिल चुके हैं |
Read Also शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि सभा, मरीजों को बांटे बिस्किट