भीलवाड़ा न्यूज

पक्षियों को दाना-पानी देना पुण्य कार्य : जिला न्यायाधीश अभय जैन

पीएफए प्रदेश में 41 हजार और भीलवाड़ा में 4100 परिंडों का करेगा निःशुल्क वितरण

  • भीलवाड़ा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास और भूख मिटाने के उद्देश्य से “पीपुल फॉर एनिमल्स” (PFA) संस्था द्वारा एक पुनीत अभियान की शुरुआत की गई।


इस अभियान के अंतर्गत जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में मुखर्जी पार्क, भीलवाड़ा में परिंडे बांधकर उनमें दाना-पानी डालने की शुरुआत की और उपस्थित लोगों को भी निःशुल्क परिंडे वितरित किए।

न्यायाधीश जैन ने कहा कि पक्षियों को गर्मियों में दाना-पानी देना एक महान पुण्य कार्य है। यह ना केवल जीवदया का प्रतीक है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में परिंडे बांधें और पक्षियों की सेवा करें।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित न्यायाधीश श्रीमती शालिनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे विशाल भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नगेंद्र सिंह और परिणीतू जैन ने भी संस्था के कार्य की सराहना करते हुए इसे सेवा का उदाहरण बताया।

4100 परिंडों का वितरण भीलवाड़ा में

संस्था के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने जानकारी दी कि भीलवाड़ा जिले में 4100 परिंडों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इच्छुक नागरिक ये परिंडे संस्था के सदस्यों – गुमान सिंह पीपाड़ा, नवरत्न बंब, मुकेश अजमेरा, सुरेश सुराना, रामनिवास लड्ढा से प्राप्त कर सकते हैं।

इस अभियान में महिलाओं और समाजसेवियों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। निशा जैन, टीना बाफना, मंजू पालीवाल, सुनीता मेहता, चंदा सोनी, मंजू पंचोली, मनोहर अजमेरा और मनोज व्यास सहित अनेक लोगों ने परिंडे प्राप्त किए और दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी ली।

41 हजार परिंडों का होगा प्रदेशभर में वितरण

बाबूलाल जाजू ने बताया कि पीएफए संस्था पिछले 21 वर्षों से निरंतर पक्षियों के लिए परिंडे वितरित कर रही है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा जयपुर, टोंक, सिरोही, बांसवाड़ा, जोधपुर, बूंदी सहित राजस्थान के 18 जिलों में कुल 41 हजार परिंडों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
06:54