परिंडा अभियान के तहत परिंडा लगाने का कार्य जोरों पर

सादड़ी। जिला कलेक्टर पाली की पहल पर शुरू किए गए परिंडा अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में परिंडा लगाने का कार्य जोरों पर है।
आज शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने सनराइज पब्लिक स्कूल, बैथनी मिशन स्कूल व आदर्श विद्यालय में परिंडे लगा कर इस अभियान को गति दी। माली ने विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
- इस अवसर पर यशपाल सिंह, नीरु कंवर, श्याम कंवर, प्रज्ञा,जैकब समेत समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
माली ने बताया कि गर्मियों के दिनों में कोई बेजुबान पक्षी पानी के अभाव में अकाल मृत्यु का ग्रास न बने इस हेतु जगह जगह भामाशाहों के सहयोग से परिंडे लगा कर उनमें पानी भरने का जिम्मा विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को सौंपा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नगर में भामाशाहों के सहयोग से 1000 से अधिक परिंडे लगाए जाएंगे।इस हेतु विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों, प्रबुद्ध जनों से भी संपर्क किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर पाली की पहल पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भामाशाहों के सहयोग से परिंडा अभियान चलाया जा रहा है।
Great website. Plenty of useful information here. I’m sending it to some friends ans additionally sharing in delicious. And naturally, thank you for your effort!