पशुपालन मंत्री ने जैसलमेर में की समीक्षा बैठक: कर्रा रोग की रोकथाम और बिजली-पानी आपूर्ति पर हुआ गहन मंथन

- जयपुर
राजस्थान के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में कर्रा रोग की रोकथाम और बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है, जिसका सकारात्मक असर जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है।
बैठक में मंत्री ने बताया कि जैसलमेर जैसे मरुस्थलीय जिले में बढ़ती गर्मी के कारण गायों में कर्रा रोग तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी की न तो कोई दवा है और न ही वैक्सीन उपलब्ध है। ऐसे में रोग से बचाव ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपनी गायों को खुले में न छोड़ें और सावधानी बरतें।

पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इस रोग की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध और प्रभावी तरीके से काम करें ताकि गायों की हानि को न्यूनतम किया जा सके।
मंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास अधिकारियों को जागरुकता अभियान की मॉनिटरिंग करनी चाहिए। साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, एलईडी वॉल, सोशल मीडिया, विज्ञापन जैसे माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्रा रोग से बचाव ही इसका इलाज है और इसके लिए पशुपालकों को जागरूक और सतर्क रहना बेहद ज़रूरी है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस दिशा में संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

- जैसलमेर में कर्रा रोग की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक आयोजित।
- गर्मी में फैल रहे इस रोग से बचाव के लिए कोई दवा या वैक्सीन नहीं।
- पशुपालकों से गायों को खुले में न छोड़ने की अपील।
- पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान की निगरानी के निर्देश।
- सोशल मीडिया और प्रचार माध्यमों से लोगों को किया जाएगा जागरूक।










