पश्चिमी टुण्डी के दिवंगत पारा शिक्षक दिनेश्वर मराण्डी के परिजनों को बिजली विभाग ने मुआवजा स्वरूप सौपा 5,00,000 रूपए का चेक
मुखिया सुपर्णा देवी एवं उनके प्रतिनिधि जयप्रकाश दा तथा मराण्डी की पुत्री पिंकी मराण्डी बने साक्षी

टुण्डी/धनबाद – दीपक कुमार पाण्डेय। विद्युत प्रमंडल कार्यालय में एक कार्यक्रम के तहत विद्युत अभियंता मुकुल कुमार ने टुण्डी प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र मनियाडीह थाना एवं पंचायत अंतर्गत बरियारपुर निवासी सह नया प्राथमिक विद्यालय जोंडरा पहाड़ी के प्रधान पारा शिक्षक सह सचिव दिनेश्वर मराण्डी की विगत 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को प्रातः बेला लगभग 05:30 बजे शौच कर आपस अपने आवास आने के क्रम में बिजली की चोरों द्वारा काटकर गिराये जाने के कारण 11,000 बोल्ट के तार की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
इस घटना के मुआवजा स्वरूप बिजली विभाग द्वारा स्वर्गीय दिनेश्वर मराण्डी के विधवा पत्नी सावित्री देवी को पंचायत की मुखिया सुपर्णा देवी एवं उनके प्रतिनिधि जयप्रकाश दा तथा स्वर्गीय मराण्डी की पुत्री पिंकी मराण्डी के समक्ष 5,00,000 / पांच लाख रूपए का चेक प्रदान किया।
इस अवसर में मौके पर मुख्य रूप से मनियाडीह पंचायत की मुखिया सुपर्णा देवी एवं उनके प्रतिनिधि जयप्रकाश दा, बिमल दा, मराण्डी की पुत्री पिंकी मराण्डी, भाजपा नेता रामप्रसाद महतो, खजांची कृष्ण कुमार, प्रधान लिपिक जनार्दन सिंह इत्यादि के अलावा बिजली विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहें।