उत्तर प्रदेश

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध मे जौहर एसोसिएशन का प्रदर्शन आतंकवाद को कोसा,

सरकार आतंकियों का खात्मा करे देश का युवा सरकार के साथ है - हयात ज़फ़र हाशमी


कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कारगिल पार्क मोतीझील में विरोध प्रदर्शन किया एवं कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, आतंकवाद एंव देश में बढ़ती नफरतों को भारत से उखाड़ फेंकने का युवाओं ने संकल्प लिया ।

आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद का नास हो, दहशतगर्द मुर्दाबाद, बेगुनाहों का खून बहाना बन्द करो, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद,भारत सरकार जवाब दो -हम तुम्हारे साथ हैं आदि नारे लगाए गये।
इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि कल मासूम सैलानियों पर जिसपर आतंकियों ने कायराना हमला कर 26 बेगुनाहों की जान ली,आतंकवाद ने जिस तरह दर्जनों बेगुनाहों का खून बहाने का काम किया है उससे पूरा भारत स्तम्भ है और आतंकियों को उसी की भाषा मे जवाब देने की मांग भारत सरकार से करते हैं।

हाशमी ने कहा कि सरकारों की उदासीनता से नफरत परोसने वालों को बल मिलता है। हाशमी ने आगे कहा कि आज देश की अस्मिता की रक्षा और अखण्डता को बचाने के लिए युवाओं को अहिंसावादी मार्ग पर चलकर देश को बचाने की जरूरत है।
राष्ट्र हित में जौहर एसोसिएशन के देश भर के सिपाही नफरत छोड़ो भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से भारत को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इस अवसर पर मृतको की स्मृति मे पुष्प अर्पित करते हुए पदाधिकारियों ने कैंन्डिल जलाकर श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद / नफरत विरोधी नारेबाजी की नफरत छोड़ो भारत जोड़ों नारे बुलन्द किये ।
इस मौके पर हयात ज़फर हाशमी के अलावा अरशद दद्दा, यासिर सिद्दीकी,इमरान शानू, फरहान कुरैशी,आदिल कुरैशी, इमरान हुसैन, मोहम्मद इरफान कुरैशी,मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद नायाब, जमशेद , मोहम्मद इलियास गोपी आदि थे।

9 Comments

Back to top button
19:37