पाकिस्तानी क्रिकेटर के इशारे पर भड़के गौरव शर्मा, कहा- भारत बर्दाश्त नहीं करेगा, पीएम को लेना चाहिए एक्शन

- चंडीगढ़।
Gourav Kumar
पंजाब कांग्रेस सोशल मीडिया जनरल सेक्रेटरी गौरव शर्मा ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। शर्मा ने कहा कि पीओके भले ही इस समय पाकिस्तान के कब्जे में हो, लेकिन वह भारत का अभिन्न हिस्सा है और सरकार का कर्तव्य है कि उसे कब्जामुक्त करवाए।

शर्मा ने दुबई में 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान ने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर “शूट” करने का इशारा किया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, “पाकिस्तान अपनी हार की खिसियाहट निकालने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है। भारत के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। वे हमें क्रिकेट में हरा नहीं पाए और अब बंदूक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।”
इसी दौरान कानपुर में लगे ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर को लेकर छिड़े विवाद पर भी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद का नाम पूरी दुनिया में सम्मानित है और उसे लिखना या बोलना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा, “कुछ राज्य सरकारें ऐसे कदम उठा रही हैं जिनसे मुस्लिम समुदाय के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं। यह संवेदनशील मुद्दा है और इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहिए ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। देश में एकता और भाईचारा बनाए रखने के लिए सावधानी जरूरी है।”












