पाली के किशन प्रजापत बने बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक

- पाली
विश्व हिन्दू परिषद की प्रन्यासी मण्डल हस्तिनापुर- मेरठ प्रान्त में चल रही है बैठक में बजरंग दल का काम बढ़े इसके लिए शीर्ष नेतृत्व ने किशन प्रजापत पाली के संगठन के प्रति समर्पित तथा निष्काम भाव से कार्य उपलब्धियों को देखते हुए बजरंग दल के अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी सोपी गई है।
श्री प्रजापत ने बजरंग दल के छोटे से कार्यकर्ता के रूप में आज से 15 साल पहले प्रखण्ड संयोजक की जिम्मेदारी से कार्य प्रारंभ किया था। जिसमें उतरोतर वृद्धि करते हुए पाली शहर प्रखण्ड संयोजक, जिला संयोजक, विभाग संयोजक, प्रांत संयोजक, जयपुर क्षेत्र संयोजक, का दायित्व सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए आगे बढे और अब बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक की जिम्मेदारी मिली है।

श्री प्रजापत को अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयोजक बनाये जाने पर देश भर के बंजरग दल के साथ पाली के विहिप एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह और हर्ष व्याप्त हो रहा है सभी कार्यकर्ता बधाइयां दे रहे की आपने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म स्थली पाली राजस्थान का नाम रोशन किया जिसपर सभी को गर्व है।











