पाली में डी के टेक्सटाइल मिल्स पर उत्साह पूर्वक मनाया शारदीय नवसस्येष्टि दिपावली पर्व
- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
पाली में डी के टेक्सटाइल मिल्स रामलीला मैदान पर शुक्रवार एक नवम्बर को शारदीय नवसंस्येष्टि दिपावली पर्व परम्परागत उत्साह पूर्वक मनाया गया।
प्रतिष्ठान के मैनेजिंग डायरेक्टर देवकिशन व्यास द्वारा सपत्नीक परिवार सहित गोधुलि वेला में धन की स्वामिनी मां लक्ष्मी का पूजन अर्चन कर व्यापार में सुख-समृद्धि की मंगल कामना की गई।
इस दौरान मेनेजर प्रदीप व्यास, वरिष्ठ लेखाकार घेवरचन्द आर्य, मुनिम मनीष राजपुरोहित, हीरालाल वाघेला, सहित समस्त मुनिम स्टाफ मोजूद रहा। पुजन उपरान्त प्रतिष्ठान की और से डायरेक्ट देवकिशन व्यास ने अपने हाथों समस्त स्टाफ एवं फोल्डीग कर्मियों को मिष्ठान एवं गिफ्ट प्रदान किये गये। इस दौरान उन्होंने कहां कि फोल्डिंग स्टाफ और मुनिम किसी भी उद्योग की धूरी होते हैं। वे हमारे प्रतिष्ठान के परिवारिक सदस्य के सम्मान है। दिपावली पर उनको सम्मानित कर मैं गर्वित हूं।
इस बार दो अमावस्या होने के कारण दिपावली पर्व मनाने को लेकर असमंजस था। जिसको हिन्दू संगठनों और व्यापारीयों ने धर्माचार्यों से चर्चा कर सर्वसहमति से एक नवम्बर को दिपावली मनाने का निर्णय लिया था।