पाली में रामनवमी उत्सव पर सेवाभाव और सम्मान समारोह

पाली: रामनवमी के पावन अवसर पर पाली शहर में धार्मिक आस्था, सेवा और सम्मान के भाव से सराबोर विभिन्न आयोजन संपन्न हुए। एक ओर जहां आर्य समाज, आर्य वीर दल और श्री ऋतमानन्द गुरूकुल विज्ञान आश्रम न्यास की ओर से यज्ञ और जल सेवा कर रामनवमी मनाई गई, वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन पाली द्वारा समाजसेवा में अग्रणी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
एडवोकेट कुन्दन चौहान एवं छगनलाल जांगिड़ सम्मानित
रामनवमी के शुभ अवसर पर समाज में निष्काम सेवा और धर्म के प्रचार में उत्कृष्ट कार्य करने पर एडवोकेट कुन्दन चौहान और छगनलाल जांगिड़ मंडली का सम्मान किया गया।

यह सम्मान ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन जिला शाखा पाली की ओर से अशोक नगर स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह में दिया गया। इस दौरान साफा पहनाकर, स्वागत पट्टीका, भगवान राम की तस्वीर और स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।
समारोह में जिला अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य, महामंत्री पुनम चन्द वैष्णव, जसराज जांगिड़ डिगाई, महेंद्र जांगिड़ मंडली, पियूष आर्य पाली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आर्य समाज पाली द्वारा हवन, उपासना और जल सेवा
पाली स्थित आर्य समाज पानी दरवाजा में रामनवमी के अवसर पर प्रातः 8 बजे से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोडा एवं आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य के नेतृत्व में ईश्वर स्तुति, प्रार्थना, उपासना और स्वास्तिक वाचन के पश्चात यज्ञ में आहुतियां दी गईं।
आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि मंत्री विजयराज आर्य के पुरोहित्य में यज्ञ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विजयराज आर्य ने कहा कि:
“वाल्मीकि रामायण के अनुसार भगवान श्रीराम प्रतिदिन संध्या और हवन करते थे। हमें भी उनके आदर्शों पर चलते हुए संध्या-हवन की दैनिक परंपरा निभानी चाहिए। यही सच्ची पूजा और भक्ति है।”
रामनवमी पर जल सेवा और विशाल जुलूस
रामनवमी के पावन अवसर पर शहर में निकले विशाल जुलूस के दौरान आर्य समाज की ओर से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जगह-जगह शीतल जल की सेवा की गई। श्रद्धालुओं को स्नेहपूर्वक जल पिलाया गया और धर्म की गरिमा को बनाए रखा गया।

इस पुनीत सेवा में आर्य समाज संरक्षक शिवराम आर्य, वरिष्ठ आर्य समाजी मोहनलाल आर्य, फेपसिंह राजपुरोहित, पुनमचन्द वैष्णव, गजेन्द्र अरोड़ा, धनराज आर्य, ज्ञानाराम आर्य, विजयराज आर्य, घेवरचन्द आर्य, एडवोकेट कुन्दन चौहान, युवा आर्य वीर रीकू पंवार एवं राहुल तेजी समेत अनेक रामभक्तों ने भाग लिया।
सेवा, श्रद्धा और संस्कारों से परिपूर्ण रही रामनवमी
पाली शहर में रामनवमी केवल एक उत्सव नहीं रही, बल्कि यह एक आदर्श और अनुकरणीय पर्व बनकर उभरी। आर्य समाज की पहल से समाज में धर्म के प्रति जागरूकता और सेवा भावना का सशक्त संदेश दिया गया। सम्मान समारोह और यज्ञ के माध्यम से यह सिद्ध हुआ कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श आज भी समाज को प्रेरणा दे रहे हैं।











