बड़ी खबरNewsराजस्थान

पालोदा के यश व्यास कुलपति से सम्मानित, नागपुर विधानसभा में किया था जीजीटीयू व राज्य का प्रतिनिधित्व

अरुण जोशी

ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा

बांसवाड़ा|  भारत सरकार के जलवायु एवं पर्यवारण मंत्रालय व स्टूडेंट्स फ़ॉर डेवलपमेंट के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय पर्यवारण युवा संसद में पालोदा की युवा प्रतिभा यश पुत्र गिरीश व्यास द्वारा विश्वविद्यालय व राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.केशवसिंह ठाकुर द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया।

यश ने पूरे राज्य के युवा सांसद वक्ता के तौर पर वागड क्षेत्र को गौरवान्वित किया। जब यश ने वक्तव्य दिया तब प्रत्यक्ष राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मौजूद थे जिन्होंने यश को कार्यक्रम के बाद गले लगाया और कहा राज्य में ऐसे युवा प्रतिभा की आवश्यकता है जो सामान्य परिवार व जनजातीय क्षेत्र से निकलकर यहां तक पहुचे। कार्यक्रम पूरी तरह एक वास्तविक संसद के सदन की तरह सम्पन्न हुआ जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की देश के ये युवा सांसद भविष्य की नीति-निर्माण में योगदान व सुझाव देवे।

गौरतलब है यश ने पूर्व में भी दो बार राष्ट्रीय युवा संसद में राज्य का नेतृत्व किया है जिसमें एक बार प्रधानमंत्री जी के समक्ष भी अपना वक्तव्य दे चुके है ज्ञात रहे है की यश अब तक भारत सरकार द्वारा तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है,वे विभिन्न सामाजिक,साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में कई उत्कृष्ट कार्य कर चुके है। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार हेतु भी यश का राजस्थान में नाम अव्वल चल रहा है,वर्तमान में सरकार द्वारा उनकी यातायात सुविधा भी फ्री है।


यह भी पढ़े   701 कलश के साथ हर हर गंगे के साथ निकली कलश यात्रा


इस अवसर पर विश्विद्यालय में सम्मान हेतु कुलसचिव राजेश अग्रवाल,अकादमिक प्रभारी लक्ष्मण परमार,परीक्षा नियंत्रक मनोज पंड्या व नरेंद्र पानेरी सहित सभी अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया। यश की अब तक कि उपलब्धियां शिक्षा स्नातक विज्ञान,स्नाकोत्तर गणित व राजनीतिक विज्ञान,एवं बीएड कर चुके है वर्तमान में शिक्षण कार्य में कार्यरत है। भारत सरकार के प्रथम राष्ट्रीय युवा संसद 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष दिल्ली विज्ञान भवन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था।

दिल्ली साहित्य आज तक चैनल के मंच पर सम्मानित राज्य सरकार युवा बोर्ड द्वारा आयोजित आशुभाषण में अव्वल आने पर राजस्थान कला रत्न प्राप्त नेहरू युवा केन्द्र संगठन राज्य निदेशक द्वारा राजस्थान के श्रेष्ठ राष्ट्रीय स्वयं सेवक के रूप में सम्मानित राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व केंद्रीय व वर्तमान राज्य खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बांसवाडा जिला कलक्टर समेत राज्य, ज़िला व ब्लॉक स्तर 15 अगस्त व 26 जनवरी पर भी कई बार सम्मानित हो चुके है। आदर्श युवा मंडल के माध्यम से लाइव आईएएस व आईपीएस के साक्षात्कार ले चुके है। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्वयं सेवक रहते हुए 300 से अधिक सामाजिक कार्य कर चुके है। जनजातीय क्षेत्र व कई विषयों पर शोध लेखन कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button