पावा गांव के मिनी गौतमधाम पर दो दिवसीय मेला महोत्सव का आगाज कल से , तैयारियां हुई पूर्ण
सुबह निकाला जाएगा वरघोड़ा ,शाम को होगी भक्ति संध्या
सुमेरपुर । पावा गांव के बामनाडी स्थित संत डूंगानाथ समाधि स्थल (मिनी गौतमधाम) पर दो दिवसीय मेला महोत्सव का आगाज गुरूवार से होगा । डूंगानाथ बामनाडी सेवा समिति , ग्रामीणों एवं समस्त मीणा समाज ग्यारह (पाली ,जालोर , सिऱही ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय मेला महोत्सव के प्रथम दिवस में गुरूवार सुबह मंदिर प्रांगण से धूमधाम से वरघोड़ा निकाला जाएगा । वरघोड़ा गांव भ्रमण के बाद शाम को ग्रामीणों व श्रद्धालुओं के महाप्रसादी का आयोजन होगा ।
शाम को भक्ति संध्या का आयोजन – महाप्रसादी के बाद रात्रि में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा । जिसमें गायक कलाकार संत कन्हैयालाल एवं संत मोहनलाल कोसेलाव एण्ड पार्टी भजनों की प्रस्ततियां देंगे । इस मौके मंदिर प्रांगण व समाधि स्थल को आकर्षक रोशनियों व फूल मालाओं से सजाया गया । दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ।
शुक्रवार को भरेगा मेला – संत डूंगानाथ समाधि स्थल (मिनी गौतमधाम) पर शुक्रवार को मेला भरेगा । मेले में आसपास के तीन जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।