पिपराटांड़ गांव में डायरियां का लगातार इजाफा से ग्रामीणों में दहशत

- टुण्डी
टुंडी प्रखण्ड के बरवाटाँड़ पंचायत अंतर्गत पिपराटाँड़ में पिछले दो सप्ताह से चल रहे डायरिया के प्रकोप ने अपना पांव जमा लिया है। यहां की स्थिति यह है कि प्रतिदिन नये मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
आज शुक्रवार को रानी कुमारी 46 वर्ष, मिलोनी मंझीयान 66 वर्ष, रानी मंझीयान 50 वर्ष, मायनों मंझीयान 49 वर्ष, लिलमुनी मंझीयान 65 वर्ष, मिहिलाल मुर्मू 27 वर्ष का इलाज कैम्प में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग काफी मशक्कत के बाद भी बेवश नजर आ रहा है। पुराने मरीज ठीक हो जा रहे हैं लेकिन प्रत्येक दिन नए मरीज सामने आ रहे है। सोलह दिनों में डायरिया के कुल नये व पुराने मरीजों की संख्या पैतालीस तक पहुंच गई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन गांव में कैम्प लगाकर मरीजों को ओआरएस का पैकेट दिया जा रहा है।

इसके साथ ही गलियों व नालियों तथा कुआँ में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन रोग पर काबू नहीं हो पा रहा है। बढ़ते मरीजों की संख्या देखकर ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है। कैम्प के बावजूद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग रोग पर कोई काबू नहीं कर पा रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को डॉ विकाश राणा व विजय कुमार ने गाँव जाकर जायजा लिया और कैम्प पहुँचकर रोगियों को बताया गया है कि उपलब्ध कराई गई दवा का सेवन करें तथा पानी को उबालकर पीयें। उसके बाद दो बोरा ब्लीचिंग पाउडर भेजवा दिया गया है ।
उधर गाँव वालों ने ब्लीचिंग पाउडर, डायरिया से संबंधित सामग्री, पिपराटाँड़ स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य पथ तिलैयटाँड़ ओर रामनगर से जोड़ने व गाँव में चापाकल निर्माण को लेकर टुंडी विधायक, उपायुक्त धनबाद एवं सिविल सर्जन को सामूहिक आवेदन देने की तैयारी चल रही है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि लूज मोशन की स्थिति है पिपराटाँड़ में डायरिया प्रकोप का स्थिति सामान्य है ।












