पीएम बालिका विद्यालय में भारतीय भाषा समर कैंप संपन्न, 75 बालिकाओं ने जानी मराठी भाषा,कला, संस्कृति

सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व सेवा भारती महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल के सानिध्य में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप संपन्न हुआ जिसमें 75बालिकाओं ने मराठी भाषा कला संस्कृति जानी।
भारतीय भाषा समर कैंप प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए समापन समारोह में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व सुशीला सोनी के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल ने सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप में हुई गतिविधियों की जानकारी दी तत्पश्चात बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर सेवा भारती महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल ने मराठी भाषा को राष्ट्रीय एकता का संवाहक बताया तथा भारतीय भाषा समर कैंप को अनुकरणीय व अभिनंदनीय पहल बताया। बालिका रितिका त्रिपास ने अनुभव कथन किया।प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने सभी शिविरार्थियो से अधिकाधिक भारतीय भाषा सीखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सभी शिविरार्थियो को सहभागिता प्रमाणपत्र व शिविर में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सुशीला सोनी ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर बसंती बाई समेत कई अभिभावक व कूपाराम पंवार, गजेन्द्र सिंह व पुरुषोत्तम लाल भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सभी राजकीय विद्यालयों में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एक भारतीय भाषा को गतिविधियों के माध्यम से सिखाया गया।
I keep listening to the news talk about receiving free online grant applications so I have been looking around for the best site to get one. Could you advise me please, where could i get some?
Sweet site, super pattern, really clean and use friendly.