पीएम राजकीय स्कूल सुमेरपुर में एनसीसी वार्षिक निरीक्षण, कर्नल जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया निरीक्षण
पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुमेरपुर की स्थानीय एनसीसी ट्रूप 149 आर्मी विंग का वार्षिक निरीक्षण जोधपुर ग्रुप के कमांडर, सेना मेडल से सम्मानित कर्नल जितेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया

सुमेरपुर। निरीक्षण के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह राणावत, एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर विक्रम सिंह देवड़ा, दिलीप सिंह देवड़ा, सेवानिवृत्त सीबीईओ नरेंद्र सिंह देवड़ा, स्टाफ सचिव शेषमल बोहरा, प्राध्यापक बजरंग सिंह चौहान, पाबू सिंह राणावत, कैलाश कुमार जानी, मुकेश कुमार मीणा, गोरधन सिंह देवड़ा, नरेंद्र भाटी, सुरेश कुमार सुथार सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने ग्रुप कमांडर का पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
निरीक्षण के दौरान कर्नल जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने विद्यालय परिसर, एनसीसी कैडेट्स की परेड, अनुशासन और गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय में सीनियर डिवीजन एनसीसी कंपनी की स्वीकृति का पूर्ण आश्वासन दिया, जिससे अब विद्यार्थियों को उच्च स्तर पर एनसीसी प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
कैडेट्स और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और स्मार्ट लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने से हर मंजिल हासिल की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रसेवा और अनुशासन के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
विद्यालय परिवार ने कर्नल राठौड़ के मार्गदर्शन और प्रेरक उद्बोधन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी नरेंद्र भाटी द्वारा किया गया।