पीएम श्री बालिका विद्यालय में तिरंगा मेला का हुआ आयोजन
- सादड़ी
स्थानीय पीएम धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली तथा पार्षद खुशबू लोहार के सानिध्य में नगरपालिका व पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा मेला आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई।इस अवसर पर सभी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली।
अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित तिरंगा मेला में कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में नगर के विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति का समां बांध दिया।इसी प्रकार सुशीला सोनी व मनीषा ओझा के निर्देशन में हस्त शिल्प, चार्ट्स माडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया तथा सराहा।मधु गोस्वामी व मनीषा सोलंकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
सरस्वती पूजन से शुरू हुए इस मेले में विद्यार्थियों व कार्मिको ने सेल्फी विद तिरंगा का क्रेज दिखा। भारतमाता की जय व वंदेमातरम के जयघोष से मेला स्थल गूंज उठा।राह चलते राहगीरों ने भी रुक कर मेले का आनंद लिया।मेले में स्टाल लगाने वाले विद्यालयो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मेले का सरस संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। स्नेहलता गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्र गान के साथ मेले के समापन की घोषणा की गई। महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, मनीषा सोलंकी ने मेले की व्यवस्था संभाली ।इस अवसर पर वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगरपालिका सादड़ी द्वारा पहली बार तिरंगा मेला आयोजित किया गया,इस मेले को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। इससे पहले 10अगस्त को तिरंगा रैली, तिरंगा शपथ व 13अगस्त को तिरंगा कैनवास का आयोजन किया गया।
Perfect work you have done, this web site is really cool with excellent information.