लोकसभा चुनाव 2024National News

जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने मतदान के अंतिम 48 घंटों तक साइलेंस पीरियड घोषित किया

सिरोही, 20 अप्रेल।
KHUSHAL LUNIYA
DESK EDITOR

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.
YOUTUBEFACEBOOKMOBILE

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान समाप्ति के लिए नियत किये गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की कालावधि को साईलेंस पीरियड घोषित किया है जो 24 अप्रेल को सायं 6 बजे से आरंभ होकर मतदान समाप्ति अवधि 26 अप्रेल को सायं 6 बजे तक प्रभावी रहेगी।

रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के अनुसार जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए नियत किए गए समय 24 अप्रेल को सायं 6 बजे से आरंभ होकर मतदान समाप्ति अवधि 26 अप्रेल को सायं 6 बजे तक 48 घंटों की कालावधि के दौरान निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस न बुलाएगा, न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न उसमें सम्मिलित होगा और न उसे संबोधित करेगा।
पूजा पार्थ आईएएस
पूजा पार्थ ने कहा की चलचित्र, टेलीविजन या वैसे ही अन्य साधित्रों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं करेगा। कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता के सदस्यों को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से, आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करके, जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा। कोई व्यक्ति उपधारा (1) के उपबंधों का उल्लंघन करता है तो दो वर्ष तक कारावास या जुर्माना अथवा दोनों से दण्डनीय होगा।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी राजनैतिक व्यक्ति जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है अथवा सांसद या विधायक नहीं है, वह उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के पश्चात् नहीं ठहर सकता। वही राज्य की सुरक्षा कवच प्राप्त राजनैतिक व्यक्ति (अभ्यर्थी से भिन्न) यदि निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता है तो वह अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद क्षेत्र में आवाजाही नहीं करेगा।

Sorry, there are no polls available at the moment.

यह भी पढ़े 

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.

4 Comments

  1. I have been exploring for a bit for any high quality articles or blog posts on this sort of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this website. Reading this information So i am happy to convey that I have a very good uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I most certainly will make certain to don’t forget this website and give it a glance on a constant basis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:28