पीएम श्री बालिका विद्यालय में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया

- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्री धनराज बदामिया रा.बा.उ.मा.वि., सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपभोक्ता जागरूकता का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई, जिसके बाद उत्सव प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। महावीर प्रसाद ने उपभोक्ता का अर्थ स्पष्ट करते हुए गारंटी और वारंटी के बीच का अंतर समझाया। कविता कंवर ने उपभोक्ताओं के अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी, वहीं प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक बनने का आह्वान किया।
इससे पूर्व, सरस्वती पालीवाल एवं मनीषा सोलंकी के निर्देशन में भाषण, निबंध एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं बी.एड. प्रशिक्षु फरीन सहित स्नेह लता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, सुशीला सोनी एवं गजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाना है।