पीएम श्री बालिका विद्यालय में राजस्थान दिवस के उपलक्ष में बालिकाओं व स्टाफ ने शपथ ली

- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में बालिकाओं व स्टाफ ने राजस्थान दिवस के गौरवमयी अवसर पर शपथ ली।
उत्सव प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बताया कि बालिकाओं व स्टाफ ने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में राजस्थान की महान परंपराओं का सम्मान एवं निर्वहन करते हुए राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनने, राजस्थान को समृद्ध स्वच्छ स्वस्थ हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के हर प्रयास में सक्रियता से भाग लेने, महिलाओं युवाओं किसानों श्रमिकों व वंचित वर्गों के सम्मान अधिकारों व सशक्तिकरण के लिए कार्य करने, विरासत भी और विकास भी की भावना को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास में निरंतर योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहने की शपथ ली।
इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित सुशीला सोनी रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।