पीएम श्री बालिका विद्यालय समेत समस्त विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यार्थियों ने ली एल्बेंडाजोल की गोलियां

सादड़ी। पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी समेत नगर के समस्त सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयो व आंगनबाड़ियों में चिकित्सा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया तथा विद्यार्थियों ने एल्बेंडाजोल की गोलियां दी।
शाला स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम प्रभारी कविता कंवर ने बताया कि पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पेट में कृमि के कारणों व लक्षणों पर चर्चा की गई तथा कृमि के दुष्प्रभाव बताए गए।

चिकित्सा विभाग की भावना ने एल्बेंडाजोल को लेने की विधि बताई। तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में सभी बालिकाओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां दी गई जिसे बालिकाओं ने लिया।इस अवसर पर मधु गोस्वामी कन्हैयालाल मनीषा ओझा वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी केना राम गजेन्द्र सिंह पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियों झूपा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों बास राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौखाजी बस्ती समेत नगर के समस्त सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयो व आंगनबाड़ियों में एल्बेंडाजोल की गोलियां दी गई।












