National NewsEducation & Career

पीएम श्री विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘कौमुदी ‘ का गरिमामय आयोजन

नोहर। पीएम श्री हजारीमल जोरमल पेड़ीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोहर में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ‘ कौमुदी ‘ का गरिमामय आयोजन भारत माता आश्रम के महन्त श्री रामनाथ अवधूत की पावन उपस्थिति एवं अभिषेक मटोरिया, पूर्व विधायक नोहर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती भगवती वर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पारीक, जिला महामंत्री भाजपा पूनम हिसारिया, देहात मंडल अध्यक्ष भाजपा कुलदीप सहू, वीरसिंह धानिया, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोहर, शिक्षाविद हरिश्चनद्र शर्मा, तेजकुमार शर्मा पूर्व एसीबीओ श्रवण रेगर सहित संयुक्त व्यापार संघ के राजेन्द्र कंदोई, सुशील सिपानी, घनश्याम गुप्ता, डॉ गोपाल गोदारा, डॉ प्रदीप कड़वासरा, शैलन्द्र वर्मा, श्रवण पूर्ण मल सैनी, विश्व हिंदू परिषद के दिलीप सोनी आदि उपस्थित थे।

IMG 20250208 WA0003 IMG 20250208 WA0004

प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार मिश्रा ने समस्त अतिथियों का अभिनन्दन एव अभिवादन करते हुए, विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एव सह शैक्षणिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम की विभिन्न प्रस्तुतियों के बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक मटोरिया ने विद्यालय को पीएम श्री योजना का वास्तविक हकदार बताते हुए इसके स्वर्णिम भविष्य पर प्रकाश डाला।

भारतमाता आश्रम के महन्त योगी श्री रामनाथ अवधूत ने ऋग्वेद की ऋचाओं का स्मरण कराते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के आह्वान एव अध्ययन में तन्मयता पर बल देते हुए, आचरण की निर्मलता का संकल्प दिलाया। वहीं सीबीओ श्रीमती भगवती वर्मा ने विद्यालय के सम्पूर्ण विवेचन को सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु आदर्श करार दिया।

सभी वक्ताओं ने विद्यालय को विभाग की प्रत्येक योजना के सफल क्रियान्वयन का अनुपम उदाहरण बताया, शिक्षा विद व्यक्तित्वो ने शिक्षा को आधुनिक युग के साथ कदम मिलाकर चलने का सबसे उपयुक्त माध्यम बताया, प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द ने पूर्व विद्यार्थियों भामाशाहों एव अभिभावकों सम्म्मान करते हुए उन्हे भरोसा दिलाया कि अनुशासन एव परीक्षा परिणाम के साथ कहीं समझौता न करते हुए विद्यालय अपने उच्च आदर्शो सहित नित नूतन बुलंदियों की ओर अग्रसर है।

विद्यालय के चालीस भामाशाहों , पैंतीस पूर्व विद्यार्थियों व एक सो पचास प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उल्लेखनीय अकादमिक व खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। विद्यार्थियों की भाव पूर्ण प्रस्तुतियों ने जन समुदाय को भावुक कर दिया। अनेक भामाशाहों द्वारा विद्यालय को आर्थिक सहयोग दिया गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button