पूर्वी टुंडी के रामपुर पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक द्वारा पैसे लेकर आवास योजना का लाभ देने का सनसनीखेज मामला उजागर
दोनों को अविलंब कार्य मुक्त करने की मांग उपविकास आयुक्त धनबाद को लिखित आवेदन के माध्यम से किया गया - योगेश प्रसाद रजक

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक ने आज़ मंगलवार को उपविकास आयुक्त धनबाद को लिखित आवेदन देते हुए मांग किया है कि पूर्वी टुण्डी प्रखंड के रामपुर पंचायत एवं चुरूरिया पंचायत में इन दिनों दिन के उजाले में भोले भाले ग्रामीण लाभूकों को बरगला कर एवं अपने चहेतों को पैसे लेकर नियम विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास एवं अबुआ आवास का सर्वे कर आवास आवंटित किया जा रहा है जो कि घोर नाजायज है । आगे रजक द्वारा उपविकास आयुक्त धनबाद को लिखित आवेदन पत्र सौंपते हुए मांग किया है कि अविलंब इन लोगों को पदमुक्त कर पूर्वी टुंडी प्रखंड से विरमित किया जाए।
आगे उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24-25 में रामपुर पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक तथा चुरूरियां रोजगार सेवक द्वारा पी एम आवास एवं अबुआ आवास योजना के चयन एवं सर्वे कार्यों में काफी अनियमितता बरती जा रही है साथ ही सीधे साधे भोले भाले लोगों से पैसे लेकर पी एम आवास एवं अबुआ आवास का लाभ दिया जा रहा है उन्होंने उपविकास आयुक्त धनबाद से दिए लिखित आवेदन पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि अत्यंत गरीब और योग्य लाभूकों को छोड़कर नियम विरुद्ध एक मनमानी तरीके से पी एम आवास एवं अबुआ आवास का चयन करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आगे प्रखंड अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक ने उपविकास आयुक्त धनबाद से मांग किया है कि अविलंब रामपुर पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक तथा चुरूरियां पंचायत के रोजगार सेवक को पूर्वी टुंडी प्रखंड से यथाशीघ्र विरमित किया जाए ताकि विकास कार्यों पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकें।