पूर्वी टुंडी पुलिस द्वारा जांच के क्रम में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

- टुण्डी
वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर पूर्वी टुंडी पुलिस द्वारा चलाए गए जांच अभियान में एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर पोखरियां मोड़ में देर रात जांच अभियान में दो वाहनों में लदी अवैध शराब बरामद कर लिया गया। शराब निरसा के जोगीतोपा से लादकर जामताड़ा में खपाने की योजना बनाई गईं थीं तभी पूर्वी टुंडी पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर थार वाहन संख्या JHO1CW/7486में बीस लीटर पानी के बीस बोतल में स्प्रीट जैसा गंध देने वाला तरल पदार्थ क़रीब पांच सौ शराब बोतल का ढक्कन रायल चैलेंजर्स छपा हुआ था जबकि स्कार्पियो संख्या JH10DA /2942 वाहन में 375MLका इम्पीरियल ब्लू शराब का दो कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल कुल 48 बोतल जब्त किया गया शराब की अनुमानित मूल्य क़रीब डेढ़ लाख रुपए बताई जाती है। हेडक्वार्टर 2 धनबाद के डी एस पी धीरेन्द्र सिंह बंका ने प्रेस वार्ता कर जानकारियां दी ।













