जाताखूंटी पंचायत की विकास मेरी पहली कर्त्तव्य – आशा मुर्मू

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के जाताखूंटी पंचायत की मुखिया आशा मुर्मू ने आज़ शनिवार को कृषकों के बीच मूंगफली बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करती हुई बोली कि जाताखूंटी की विकास करना मेरी पहली कर्त्तव्य होने के साथ साथ पंचायत को चहुंमुखी विकास कार्यों से जोड़ना मेरी पहली पाठ्यक्रम में से एक है।
उन्होंने आगे कहा कि जाताखूंटी पंचायत अन्तर्गत निवास करने वाले हर व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंचे इनके लिए मेरी और से लगातार प्रत्यन किए जा रहे हैं ताकि यहां के किसान बंधू कृषि पर पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन सके। कुछ दिन पहले जाताखूंटी पंचायत सचिवालय प्रांगण में विभिन्न दलहन के बीजों का वितरण किया गया है आज़ भी सौभाग्य वश मूंगफली किसानों को दिया गया ताकि लोगों का लगाव कृषि पर बना रहें।

उपस्थित लोगों ने वर्तमान मुखिया द्वारा जनहित कार्य को करने के लिए उन्हें अपना आभार व्यक्त किया तथा सरकार की हर महत्वाकांक्षी योजनाओं को जाताखूंटी पंचायत में लाकर कृषि कार्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। आज़ करीब चौंसठ कृषकों को मूंगफली का बीज दिया गया जिससे किसानों में खुशी की लहर देखी गई। मौके पर मुखिया आशा मुर्मू, उनके प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम, उपमुखिया पूज्यंती देवी , वार्ड सदस्य सुधीर मंडल समेत कई कृषक उपस्थित थे














