टुंडी न्यूजझारखंड

पूर्वी टुंडी प्रखंड में पशुपालन विभाग की लचर व्यवस्था से जनता में भारी आक्रोश, कांग्रेस ने दी चेतावनी

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी, (संवाददाता – दीपक पाण्डेय):  पूर्वी टुंडी प्रखंड में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय कार्यालयों का दौरा किया और जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों की जानकारी ली। इस दौरान प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले पशुपालन विभाग का निरीक्षण किया।

पशुपालन विभाग पहुंचते ही रजक दल ने भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति सरोज खोया से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद रजक ने विभाग की कार्य योजना और चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी मांगी। लेकिन जैसे ही रजक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभाग की पूरी कार्य योजना और टारगेट की जानकारी चाही, डॉ. सरोज ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर कर दी।

पशुपालन विभाग की कार्यशैली देख भड़क उठे कांग्रेस नेता
डॉ. सरोज की इस अनभिज्ञता पर कांग्रेस अध्यक्ष रजक आगबबूला हो गए और उन्होंने विभाग की कार्यशैली पर कड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि – “पशुपालन विभाग की यह कछुआ चाल और लापरवाही सरकार की छवि को खराब कर रही है। अगर विभागीय कार्यों में तेजी नहीं आई और आम जनता का काम समय पर नहीं हुआ, तो कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगी। विभाग की इस सुस्त गति की जानकारी हम मंत्री तक पहुंचाएंगे और पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।”

वेतन लेने के लिए विभाग में नहीं बैठे अधिकारी – रजक
रजक ने कहा कि विभाग में अधिकारी सिर्फ वेतन लेने के लिए नहीं बैठे हैं, बल्कि जनता की सेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। जब विभाग से नए वित्तीय वर्ष के टारगेट के बारे में पूछा गया और विभागीय अधिकारी ने असमर्थता जताई, तो यह सुनकर हैरानी हुई। यह विभागीय लापरवाही का खुला प्रमाण है, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिचौलियों का दबदबा बढ़ा, कांग्रेस करेगी पर्दाफाश
सूत्रों के अनुसार, पूर्वी टुंडी प्रखंड में विकास कार्यों में बिचौलियों की सक्रियता बढ़ गई है। बिचौलियों के हावी होने से आम जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा –
“हम कांग्रेस पार्टी के लोग एक-एक बिचौलिये को बेनकाब करेंगे और जनता को उनका हक दिलाएंगे।”

कांग्रेस की चेतावनी – अब चुप नहीं बैठेगी पार्टी
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कर दिया कि अगर पशुपालन विभाग की यही कार्यशैली रही, तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी। विभागीय मंत्री से मिलकर पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जनता के कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा या देरी किसी भी हाल में सहन नहीं की जाएगी।

मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग
इस निरीक्षण और विरोध कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, अल्पसंख्यक मोर्चा नेता सिद्धिक अंसारी, राकेश कुमार सिन्हा, देवरंजन रजक समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कुल मिलाकर पूर्वी टुंडी प्रखंड में पशुपालन विभाग की लापरवाही और अनदेखी सामने आ गई है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गई है। विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि यदि जनता का काम नहीं हुआ, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:48