राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उप शाखा मंडोर, जोधपुर के वार्षिक चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न

जोधपुर, मंडोर। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उप शाखा मंडोर के वार्षिक चुनाव आज विधिवत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया का संचालन उप प्राचार्य पूजा बंजारा ने चुनाव अधिकारी के रूप में किया, जबकि पर्यवेक्षक के रूप में जेटा राम, नारायण राम एवं अमित राठी उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की।
चुनाव कार्यक्रम में विभिन्न पदों के लिए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। नए निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार रहे:
- सभा अध्यक्ष : गोविन्द राम भाटी (काकेलाव)
- अध्यक्ष : महेंद्र कुमार बावल
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष : भूपेन्द्र राय पूरी
- सचिव : रामकिशोर सीमार
- कोषाध्यक्ष : सपना रील
- प्रधानाचार्य प्रतिनिधि : घनश्याम खींची (प्रधानाचार्य, डांगियावास)
चुनाव संपन्न होने के पश्चात पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी एवं चुनाव अधिकारीगण का साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर, एवं मुंह मीठा कराकर अभिनंदन किया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर सभा में मौजूद सभी शिक्षकों ने नवनिर्वाचित टीम से संगठन को और अधिक सशक्त बनाने एवं शिक्षक हितों के संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण उत्साह, भाईचारे एवं पारदर्शिता से ओतप्रोत रहा।
समापन पर सभी ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती और शिक्षक समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।