ReligiousNational News

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए 5100 स्टील की थाली और कपड़े के थेले भेजे


‘संघ की शताब्दी वर्ष के अवसर पर पर्यावरण गतिविधि द्वारा विशेष अभियान’


नोहर। सनातन हिंदू धर्म का सबसे बड़ा महाकुंभ इस बार मकर संक्रांति 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में शुरू होने जा रहा है जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे, एक अनुमान के अनुसार महाकुंभ में लगभग 2 हजार टन प्लास्टिक कचरा एकत्रित होने की संभावना है। पर्यावरण एवम स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ बनाने का संकल्प लिया है। इस अभियान में जन-जन की सहभागिता हो इस हेतु एक स्टील की थाली और एक कपड़े का थैला एकत्रित करके प्रयागराज महाकुम्भ में भेजे गये।

नोहर तहसील से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवम अनुसांगिक संगठनों ,सामाजिक संगठनों के माध्यम से 5100 स्टील की थाली तथा 5100 कपड़े के थैले संघ कार्यालय श्री गंगानगर में हुए एक सादे कार्यक्रम में प्रयागराज हेतु रवाना किए।

इस अवसर पर भारतमाता आश्रम नोहर के महंत योगी राम नाथ अवधूत ने कहा कि इस बार प्रयागराज में कुंभ का मेला अपने आप में एक विशिष्ट मिला होगा 144 साल बाद ग्रहों की दृष्टि से यह मेला विशेष है साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से हरित कुंभ बने इस मेले में करोड़ों लोगों का आवागमन रहेगा इस कुंभ में इस बार यूज एंड थ्रो और डिस्पोजल की थाली आदि का उपयोग कुंभ में नहीं किया जाएगा इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि द्वारा देश भर में एक थैला एक थाली संग्रह का अभियान चला कर महाकुंभ भेजा जा रहा हैं। इसी अभियान मे अकेले नोहर उपखंड से 5100 थाली थैले का संग्रह कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक रघुवीर सिंह, श्रीगंगानगर जिला संघ चालक अमर चन्द बोरड़, राम प्रताप पेन्सिया, ओम प्रकाश, डॉक्टर अशोक कुमार, विभाग संयोजक तारा चन्द रत्तन, अशोक स्वामी व सुरेश स्वामी व संघ के अनेकों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button