News
फार्मर रजिस्ट्री शिविर में कई किसान कार्ड पाकर किसानों के खिले चेहरे

पंचायत समिति लूनी के ग्राम पंचायत बालीजी नगर में आयोजित तीन दिवसीय फार्मर शिविर में 295 काश्तकार में से 269 किसानों को यूनिक आईडी पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।
ग्राम पंचायत बालाजी नगर के विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह भाटी ने बताया कि शिविर प्रभारी श्रवणसिह राजपुरोहित R.I . के देखरेख में कार्यक्रम में 95 किसानों को डिजिट की पहचान पत्र की प्रति हाथों में सुपुर्द की। भाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम में आए शिविर में पटवारी मेकाराम जी बुडिया, श्रवण चौधरी कृषि पर्यवेक्षक, शकुंतला वालिया LDC, जितेन्द्र सिंह जी का ग्राम पंचायत बालाजी नगर के सरपंच श्रवणराम विश्नोई ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस शिविर में सराहनीय कार्य प्रेम प्रकाश खावा, हुक्माराम जी झाग, सुनिल झाग, ने शिविर में किसानों का कार्ड बनवाने में सहयोग किया।














