फालना उद्योग मंडल जिला स्तर पर हुआ सम्मानित

- बाली
आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर फालना उद्योग मंडल को को राइजिंग राजस्थान समित का उत्कृष्ट आयोजन करने हेतु पाली जिला स्तर पर कैबिनेट मंत्री जोरा राम कुमावत जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की हाथो उद्योग मंडल के अध्यक्ष बहादूर सिंह खालसा डायरेक्टर रामकिशोर गोयल नरेंद्र सुथार सम्मानित हुए।
इस अवसर पर उद्योग मंडल के अध्यक्ष बहादूर सिंह खालसा ने अपनी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया और कहा की टीम द्वारा समय समय पर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन में उद्योग मंडल की अहम भूमिका रहती है एवं भविष्य में भी सदस्यों का अहम योगदान मिलेगा ऐसी आशा व्यक्त की इस अवसर पर आज टीम को बधाई देने वालों में बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, नगर पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शा जैन शिक्षण संघ के सीईओ डॉ सुरेश चंद अग्रवाल नोबल स्कूल के डायरेक्टर अनंत सिंह, अमित मेहता, व्यापार संघ अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा गोपाल पारीक, शक्ति सिंह श्री सेला, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सीदावत, भरत त्रिवेदी, संभव जैन, समाजसेवी प्रीतपाल सिंह छाबड़ा, आर्य मिहिर, अविनाश अग्रवाल, नरेश आदि लोगों ने फालना उद्योग मंडल परिवार के अध्यक्ष एवं समस्त टीम को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
I’m really inspired along with your writing skills and also with the layout for your blog. Is that this a paid topic or did you customize it your self? Either way stay up the excellent high quality writing, it is rare to peer a great weblog like this one today!