फालना बाली के आस पास महिला सुरक्षा सहयोगी समिति, पाली द्वारा लगाए 101 परिंडे
मूक पशु पक्षियों की सेवा हर मानव का कर्तव्य : फादर एंटोनी डेविडसन

परिंडा लगाना पुण्य का कार्य : थानाधिकारी विक्रमसिंह सांदू
फालना। पाली जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा सहयोगी समिति, पाली द्वारा फालना, बाली के आस पास के थानों, विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर 101 परिंडे लगवाए गए।
सचिव अचला शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन संपूर्ण पाली जिले में परिंडा लगाने का अभियान चला रही है। इसके तहत फालना बाली के मध्य संत पॉल विद्यालय, पुलिस थाना फालना सहित आस पास के सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ों पर परिंडे लगाए।
संत पॉल स्कूल के प्रधानाचार्य फादर एंटोनी डेविडसन ने कहा कि मूक पशु पक्षियों की सेवा हर मानव का कर्तव्य है। जिसे सभी को निभाना चाहिए। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ परिंडे लगाए और महिला सुरक्षा समिति को इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसे कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
थानाधिकारी फालना विक्रमसिंह सांदू ने महिला सुरक्षा समिति के इस कार्य को पुण्य कार्य बताया। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को एक परिंडा लगाकर इसके देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इस सेवा के बाद संस्थापक कुलदीप पंवार को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर स्वागत किया। इस मौके पर रमेश शाह, नगर पालिका अध्यक्ष ललिता शाह, समाज सेवी अजय जोशी, अमित मेहता, झटपटिया बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष शिवजी तिवारी, घनश्याम मेवाड़ा, कल्पेश भाटी ने स्वागत किया।
इस अवसर पर मालती ओझा, वीणा सुथार, आरती माथुर, सीमा परिहार, राजेंद्र दहल, मोहम्मद इरशाद, विनय शर्मा, बसंती धवल, रामेश्वरी वैष्णव, दीपिका परिहार, पूनम गोयल सहित विद्यार्थी में काव्या, आलफिना, आयुष, सार्थक, लक्षित, हर्षित, प्रिंस, प्रजन्य मौजूद थे।