फुलझर शिव मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर श्री श्री लघु रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन

टुंडी/धनबाद (दीपक कुमार पाण्डेय)। दक्षिणी टुंडी प्रखंड के बरवाटांड पंचायत अंतर्गत फुलझर मोहली टोला में शिव मंदिर स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री श्री लघु रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया।
कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सोमवार को सैकड़ों महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली। यात्रा फुलझर, मोहली टोला, बरवाटांड, रोतरा, कुबरीटांड होते हुए नावाटांड जोरिया पहुंची, जहां यज्ञ के आचार्य सोनू शास्त्री के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण के साथ कलश में अभिमंत्रित जल भरा गया। इसके बाद श्रद्धालु जयकारों के साथ मंदिर परिसर लौटे, जहां अभिमंत्रित जल से स्थान शुद्धिकरण कर विधिपूर्वक कलश स्थापित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में बालेश्वर महतो, युगल महतो, प्रेम महतो, दीपक महतो, बासुदेव महतो, मंतोष महतो, बलदेव महतो, कुलदीप महतो, चटिराम महतो, उदय कुमार, अनुबनी मंडल एवं शिक्षाविद् सह समाजसेवी नवीन चंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि और भंडारे के साथ होगा समापन
कार्यक्रम के तहत 26 फरवरी को महाशिवरात्रि उत्सव एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 28 फरवरी को प्रसाद वितरण एवं भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन होगा।