शाहपुरा न्यूज
बडेसरा चौराहा के निकट एक खेत में लगी आग

- बनेड़ा
शाहपुरा क्षैत्र के बडेसरा चौराहा निकटवर्ती एक फैक्टरी के सामने एक खेत में अचानक अज्ञात कारणों के कारण आग लग गई।
आग की लपेटे काफी तेज होने के कारण काफ़ी गति से बढती आग को आनन- फानन में ग्रामीणों ने निजी ट्रेक्टरों से बुझाने की कोशिश करते रहे शाहपुरा की फायरब्रिगेड को सुचना देने पर फायरब्रिगेड को खराब होने के बाहिना बनाकर पल्ला झाड़ दिया ।
मौके पर ढीकोला पुलिस चौंकी इंचार्ज पिताम्बर वैष्णव मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कौशिश कि वही यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाया गया । एक घंटे देरी से भीलवाड़ा से आई फायरब्रिगेड ने आग पर लगभग आधे घंटे में काबु पाया। तब तक काफी फसल को नुकसान पहुंच गया मगर किसी भी प्रकार की प्रकार जन हानि नहीं हुई।मौके पर काफी तादाद में ग्रामीणजन व राहगीर मौजूद हुए।