News

सादड़ी: बढ़ती बिजली समस्या पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने पॉवर हाउस पर जड़ा ताला, नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा

सादड़ी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अत्यंत अघोषित बिजली की समस्या उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बनी हुई है. क्षेत्र के डिस्कॉम अधिकारी उपभोक्ताओं के फोन कॉल रिसीव नहीं करते है. विभाग की व्हाट्सप्प शिकायत सेवा भी नाकारा साबित हो रही है. नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत सादड़ी शहर के भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविन्द मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को प्रतापगढ़ झुंपा सादड़ी स्थित बिजलीघर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ा और गहलोत सरकार, बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर शीघ्र बिजली समस्या से सादड़ी वासियो को निदान दिलवाने की मांग रखी.
बिजली समस्यापिछले कुछ दिनों से जिले सहित अनेको स्थानों पर बिजली कटौती और बिजली आपूर्ति में अनियमितता आमबात हो गई है| जिससे महिला वर्ग समेत विद्यार्थी वर्ग काफी परेशान हो रहे हैं. इस संबंध में विभाग के अधिकारीयो द्वारा ध्यान नहीं देने से नागरिकों में रोष व्याप्त है. वही बिजली आधारित व्यवसाय पर भी खासा विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.

रात में हो रही ज्यादा परेशानी
समय पर बिजली बिल नहीं भरने पर कर्मचारी तुरंत बिजली काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं. बिजली आपूर्ति अनियमितता के लिए बिजली कर्मचारी तत्पर क्यों नहीं है यह सवाल उपभोक्ताओं की ओर से किया जा रहा है. थोड़ी सी भी बारिश हो जाए या हवा तेज हो जाए तो तुरंत बिजली आपूर्ति रोक दी जाती है. अक्सर बारिश या हवा नहीं होने पर भी बिजली गुल घंटो हो जाती है. रात में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बिना बिजली मच्छरों की भरमार के साथ तेज गर्मी और उमस से बच्चे बूढ़े सब बेहाल है.

समस्या निराकरण के लिए ज्ञापन सौपा 
भाजपा जिला मंत्री दिलीप सोनी ने बताया की कार्यकर्ताओ के साथ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोप कर सादड़ी वासियो की बिजली समस्या का स्थाई निराकरण करने की मांग उठाई। सोनी ने बताया की निकक्मी कांग्रेस सरकार ने 200 यूनिट माफ़ करने का झुन्झना लोगो को दिया है जबकि बिजली बिल के साथ फ्यूल सरचार्ज भी जोड़ दिया, जिससे इधर से घटाया और उधर से बढ़ाया वाली बात हो गई. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में लोग इनके झांसे में नहीं आने वाले है. और कांग्रेस की इस बड़बोली सरकार को उखाड़ फेकेंगे। क्योकि गहलोत सरकार ने महज घोषणाए करके वाहवाही लूटी है लेकिन मुख्य मुद्दे महिला सुरक्षा युवाओ को रोजगार के अवसर, लॉ एन्ड आर्डर, बिजली आपूर्ति व्यवस्था स्थापित करने में फिस्सडी साबित हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button