News

बनेड़ा कस्बे में भव्य शोभायात्रा में गूंजा जय श्री राम

संवाददाता: परमेश्वर दमामी

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

राजस्थान के बनेड़ा कस्बे में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले किया गया।

समाजसेवी गौतम चौपड़ा ने जानकारी दी कि यह शोभायात्रा भगवान नृसिंहद्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, मुख्य मार्गों से होती हुई पुराने बस स्टैंड तक पहुंची।

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की भागीदारी

इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने हेतु क्षेत्रीय विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने कार्यक्रम में भाग लिया और भगवान श्रीराम की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ शाहपुरा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधि, विट्ठल शर्मा, भाजपा विशिष्ट नेता लक्ष्मी लाल सोनी, युवा समाजसेवी चिनार बैरवा समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अखाड़ा प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम

शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर भव्य अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पारंपरिक बैंड-बाजों के साथ श्रद्धालु भगवान श्रीराम की जय-जयकार करते नजर आए।

विहिप और स्थानीय जनता की सक्रिय भागीदारी

इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शंभूप्रसाद देराश्री, सांवरलाल तेली, अल्पेश चौहान, दिनेश माली, जमनालाल गाडरी समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।

सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी

पूरे कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी मुलचंद वर्मा पुलिस जाप्ते के साथ तैनात रहे। साथ ही ड्रोन कैमरे की सहायता से यात्रा की निगरानी की गई।

यह आयोजन स्थानीय संस्कृति, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण रहा।

© 2025 लुनिया टाईम्स न्यूज़ | संवाददाता: परमेश्वर दमामी

 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:54