Festival

बनेड़ा में विधायक डॉ लालाराम बैरवा की अगुवाई मे निकालीं तिरंगा यात्रा

  • बनेड़ा

  • IMG 20250805 WA0014

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

स्वतंत्रता दिवस पावन बेला पर प्रदेश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर सभी जगह 15 अगस्त पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।


उसी के तहत बुधवार को नगरपालिका बनेड़ा मे तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें स्थानीय विधायक डॉ लालाराम बैरवा, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी लाल सोनी , भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक चेचाणी,मंडल उपाध्यक्ष भैरु लाल लखारा,पूर्व भाजपा मण्डल महामंत्री शंकर कुमावत, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजमल माली,डाबला सरपंच प्रद्युम्न सिंह राठौड़ , लाम्बिया सरपंच परमेश्वर पारीक,पंचायत समिति सदस्य महावीर जाट ,पूर्व सरपंच कंकोलिया सुरेश शर्मा, पूर्व सरपंच बबराणा जगदीश खटीक, पूर्व सरपंच उपरेडा प्रहलाद बैरवा ,पूर्व उपसरपंच कंकोलिया मोहन जाट , युवा नेता राहुल बोहरा, युवा समाज सेवी महीम सुवालका, मुरली मनोहर व्यास,शंकर सैनी ,रमेश बैरवा सहित स्कुली बच्चों व सैकड़ों की तादाद में ग्रामवासियों ने इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देश भक्ति का जज़्बा दिखाया ।ये तिरंगा यात्रा बनेड़ा क़स्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गन्तव्य स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुईं।

WhatsApp Image 2025 08 13 at 19.08.40

वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विधायक को क़स्बे में लम्बे समय से सफाई नहीं होने जैसी समस्या से विधायक को अवगत कराया। जिसका निस्तारण करने के लिए विधायक लाला राम बैरवा ने पंचायत समिति पहुंचकर सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की तत्कालीन मिटिग ली, जिसमें तुरंत प्रभाव से कस्बे में फ़ैल रही गंदगी को हटवाने का आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिया ।वहीं ठेकेदार को मौके पर बुलाकर उनकी मांगों का स्वीकार करते हुए उनको तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।वहीं इस बैठक में बनेड़ा क्षैत्र के कहीं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

साथ ही कोडलाई को आदर्श गांव घोषित होंने पर ग्रामवासियों ने विधायक का साफा बंधन कर आभार व्यक्त किया। आदर्श गांव घोषित होंने पर कोडलाई गांव में अब 2 करोड़ के विकास कार्य होंगे ,वहीं बबराणा,कुंवार ,खेडलिया,आमली ,लापिया , महुआ खुर्द सहित सात गांव जो परिसीमन के दौरान बनेड़ा तहसील से टुट गये थे उनको पुनः पूर्व नियोजित किया वहीं इनका थाना क्षेत्र भी मांडल से पूर्व के भाती पुनः बनेड़ा थाना कर दिया। सुचना पर सभी ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर की। वहीं विधायक बैरवा का माल्यार्पण कर मुंह मिठा कराकर हार्दिक आभार जताया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button