News

बनेड़ा में हार्टफुलनेस शिविर का हुआ आयोजन

  • लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

हार्टफुलनेस के संस्थापक पूज्य बाबूजी महाराज की 125 की जयंती के अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था द्वारा बनेड़ा में पेंशनर भवन एवं चिकित्सालय में हार्टफुलनेस का शिविर आयोजित किया गया।

जिसमें भीलवाड़ा से हार्टफुलनेस की कार्यकर्ता डॉ अंशु कपूर एवं उमा शर्मा द्वारा ध्यान करवाया गया! ध्यान शिविर को संबोधित करते हुए डॉक्टर अंशु कपूर ने बताया कि वर्तमान की दौड़ भाग की जिंदगी में ध्यान के माध्यम से मानसिक शांति के साथ जीवन के सभी कार्यों का सुगमता से निर्वहन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि ध्यान के माध्यम से हृदय के अनुरूप हम अपने मन को चला सकते हैं जिससे हमारे जीवन में अनुशासन नम्रता एवं शांति आती है।
इस अवसर पर डॉक्टर आरसी सांमरिया लादू लाल गगरानी ,ईश्वर सिंह तंवर ,विजयलक्ष्मी शर्मा ,सतीश गंगवाल एवं नियाज मोहम्मद ,अलादीन खान पठान ,यासीन मोहम्मद छिपा आदि ने ध्यान में भाग लिया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
15:49