बनेड़ा में 108 एम्बुलेंस चालक मुर्शीद खान का जन्मदिन बडी धुमधाम से मनाया गया

- बनेड़ा
राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल बनेड़ा में 108 एम्बुलेंस चालक पद पर कार्यरत मुर्शीद खान का जन्मदिन उनके परिजनों व उनके दोस्तों ने एक निजी होटल पर डीजे की दुम व आतिशबाज़ी के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर उनके प्रशंसकों ने फेसबुक, वॉट्सएप, पोस्ट के माध्यम से साथ ही एकत्रित होकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लम्बी उम्र की कामना भी की।
जन्मदिन समारोह में विभिन्न क्षैत्रो से आये मेहमानों व हॉस्पिटल स्टाफ के सदस्य व दोस्तों ने केक काटकर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर पायलेट मुर्शीद खान को बधाई दी साथ ही सालभर में उनके द्वारा दी गई 108 एम्बुलेंस सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी ने उनकी भूरी – भूरी प्रशंसा की इस मौके कुंवर घनश्याम सिंह सिसोदिया,पूर्व प्रधान ऊंकार सिंह राणावत, रतन सिंह राणावत किशनपुरा ,भंवर सिंह हाथीपुरा जीएसएस अध्यक्ष बालेसरिया ,बनजी बन्ना, विजेन्द्र सिंह राणावत हाथीपुरा,बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश शर्मा , एडवोकेट देवेन्द्र सिंह यदुवंशी,प्रशांत सुवालका, दीपांकर पारीक,युवा समाज सेवी महिम सुवालका, अमित शर्मा, राष्ट्रीय वॉलीबाल प्लेयर इस्लाम खान कायमखानी,गोपाल सिंह कच्छावा, रोशन सेन ,हेमंत सेन कुलदीप सिंह ,राजवीर सिंह,देव शर्मा, हेमंत सेन ,पत्रकार बन्धु भैरु लक्षकार, परमेश्वर दमामी, फारुख खान, देवली भीलवाड़ा बस ऐसोसिएशन अध्यक्ष गोवर्धन सोमानी , वरिष्ठ जन कन्हैयालाल दरगड, भैरु लाल नुवाल ,शिवदान सिंह कच्छावा, महात्मा गांधी प्राईवेट एम्बुलेंस अध्यक्ष बन्टी शेख ,भय्यु शेख ,सहित सैकड़ों की तादाद में लोग जन्मदिन समारोह में शामिल होकर मूर्शीद खान को जन्मदिन की शुभकामना दी ।