Education & Career

बल्दो की ढाणी विधालय में 76 वा गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बल्दो की ढाणी में रविवार को 76 वा गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक उत्सव सरपंच मंगलाराम मीना, भूतपूर्व सरपंच रूपाराम पटेल एवं एक्सिस बैंक पाली के मैनेजर श्री रुपेश मालवीय के मुख्य आतिथ्य में उल्लास पूर्वक मनाया गया। सत्र 2024-25 का वार्षिक उत्सव एवं कक्षा आठ के विधार्थियों का विदाई समारोह भी मनाया गया। जिसमें कक्षा आठ के सभी विधार्थियों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंटकर विदाई दी गई। शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों मुख्य अतिथियों के हाथों मोमेंटो प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का स्कूल में पधारने पर स्कूल परिवार द्वारा परम्परागत माल्यार्पण और साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्कूल के विधार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन एवं खेलकूद पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें राष्ट्रभक्ति ज्ञान, एकल एवं सामुहिक नृत्य आकर्षक के केंद्र बने।

प्रधानाध्यापक देवीसिंह रावल ने बताया कि एस एम सी अध्यक्ष भगाराम देवासी, समाज सेवी भेराराम पटेल, एवं तेजाराम पटेल ने स्कूल मे प्रोजेक्टर देने और भामाशाह रुपाराम पटेल ने बड़ी अलमारी देने की घोषणा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल अध्यापक अभिषेक चारण, महेंद्र कुमार सोलंकी, हेमलता सोलंकी, दुर्गेश राठौर  सुमन देवी, सरोज, ललिता कंवर का सहयोग रहा।

इस दौरान हेमाराम पटेल, पुखराज पटेल, उदाराम पटेल, तिलोक राम, कुलदीप सहित कई जने मौजूद रहे। अत मे प्रधानाध्यापक देवीसिंह रावल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:54