बसंत पंचमी पर सैन समाज के सामूहिक विवाह में 40 जोड़ों का पंजीकरण पूरा

प्रभुलाल लोहार
- भीलवाड़ा
सेन समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर हरनी महादेव, भीलवाड़ा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। समिति के मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन ऊपरेड़ा ने बताया कि इस वर्ष विवाह बंधन में बंधने के लिए अब तक 40 से अधिक जोड़ों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा कई अन्य जोड़े भी समिति कार्यालय से लगातार संपर्क में हैं और सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं।
समिति के सचिव बाबू लाल सेन (चाखेंड) ने बताया कि आगामी 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन आयोजित होने वाले इस भव्य सम्मेलन में प्रत्येक विवाह पूरी परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विवाह समारोह में—
- बारात स्वागत
- बड़बदाऊं भेजना
- बिंद खोतली का डोरा बंधवाना
- बिंद आरती
- तोरण, वरमाला
- पवित्र अग्नि के समक्ष फेरे
- वाटका रस्म
- विदाई
सहित सभी पारंपरिक रस्मों का विधिवत आयोजन होगा।
इसके साथ ही समिति द्वारा वर–वधु को दायजा, ज्वेलरी एवं गृहस्थी सामग्री भी प्रदान की जाएगी, जिससे उनके नए जीवन की शुरुआत सुगम हो सके। समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल सेन (मांडल) ने कहा कि “जब आज के समय में शादी-विवाह का खर्च आम परिवारों के लिए बोझ बनता जा रहा है, ऐसे में सेन समाज का यह सामूहिक विवाह सम्मेलन मेवाड़ अंचल के अनेक परिवारों के लिए संजीवनी बूटी की तरह साबित हो रहा है।”










