टुंडी न्यूजShort News
बसंत महतो ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

टुंडी। आज टुंडी प्रखंड अंतर्गत कमारडीह पंचायत के भोजूडीह में 100kv का ट्रांसफार्मा टुंडी के लोकप्रिय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक माननीय मथुरा प्रसाद महतो जी के अनुज बसंत कुमार महतो ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से उक्त गांव में ट्रांसफार्मर खराब रहने से अंधेरा छाया था, इस पर माननीय विधायक ने पहल करते हुए पर विभाग से नया ट्रांसफार्मर दिलाया।
इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के वरिष्ठ नेता अनवर अंसारी,मुखिया जय नारायण मंडल,गिरधारी महतो, सिद्दिक अंसारी,गगन साव,बीरु सिंह,मनोज निषाद,राजेंद्र पासी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।