बागोल में चल रही कलस्टर कार्यशाला का अवलोकन कर एसीबीईओ देसूरी ने दिए निर्देश

बागोल ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोल में चल रही तृतीय कलस्टर स्तरीय कार्यशाला का आज अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिंह माली ने अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोल के संस्था प्रधान गणपतसिंह सोलंकी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी ने कलस्टर कार्यशाला में संबलनकर्ता सुरेश कुमार व दक्ष प्रशिक्षक रमेशकुमार सोलंकी द्वारा लिए जा रहे पर्यावरण अध्ययन व अंग्रेजी विषय के सत्रों का अवलोकन किया तथा संभागियो से संवाद कर फीडबैक लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर माली ने कहा कि बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के लक्ष्य को प्राप्त करने में इन कलस्टर कार्यशालाओं का महत्वपूर्ण स्थान है अतः यहां प्राप्त जानकारी को अपने विद्यालय के संस्था प्रधान से साझा कर अपने कक्षा शिक्षण में इसे क्रियान्वित करना है ताकि आपका विद्यालय उत्कृष्टता का केंद्र बन सके। उन्होंने संभागियो से निपुण भारत, निपुण राजस्थान व प्रखर राजस्थान अभियान की प्रगति की जानकारी दी ली। संभागियो ने विश्वास दिलाया कि वे प्राप्त ज्ञान को विद्यालय में क्रियान्वित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बागोल की इस कार्यशाला में बागोल, डायलाना, केसूली, माडपुर व सुमेरपुर पंचायत क्षेत्र के प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों ने भाग लिया।










