- नोहर स्थानीय आरड़की बस स्टैंड के पास बाबा अमरनाथ वर्द्धाश्रम में पिछले पाँच दिनों से चल रहे शिव शक्ति पंच कुंडी महा यज्ञ की पूर्णाहुति आज पंडित उदय नारायण जोशी के सानिध्य में विद्धवान विप्रों द्वारा की गई।
इस अवसर पर अमरनाथ डेरे के महन्त पंचम नाथ एवम उनके शिष्य महन्त रामनाथ अवधूत , महन्त महेश नाथ , महन्त बुध नाथ , महन्त निर्मल नाथ ,परमेश्वर नाथ, योगी चंदन नाथ , नंदी नाथ , एवम बादल नाथ प्रदीप नाथ , द्वारका नाथ एवम अन्य साधु संत उपस्थित थे। इस अवसर पर अजीत सोलंकी , पार्षद पवन कंदोई , जैसा राम जोशी , लीलाधर स्वामी ,सतपाल छिंम्पा , श्याम स्वामी ,लाल चंद सोनी हेमराज कुमावत ,पुरुषोत्तम जोशी , राजु जोशी,रविन्द्र पुरी ,नानूराम ,एवम बड़ी संख्या में महिलाएं एवम अन्य लोग उपस्थित थे पूर्णाहुति के बाद सभी ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।