News
बारिश का दौर जारी, रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान परेशान
रिपोर्ट डीके देवासी
हाल ही में किसानों ने बाजरे और तिल की फसल की कटाई की है किसान ने बताया कि बाजरे की फसल की कटाई के लिए मजदूरों को प्रतिदिन 300 से 400 रुपए दिए जा रहे हैं. लेकिन जब बारिश होती है, तो मजदूर काम करना बंद कर देते हैं क्षेत्र में विदाई से पूर्व मानसून ने गुरुवार को कई गांवों में बारिश की बौछार की, जिससे फसलें भीग गईं.
हालांकि, इस बारिश से किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि इस समय फसल की कटाई चल रही है. बारिश ने किसानों में चिंता की लहर दौड़ा दी है, खासकर उन खेतों में जहां फसलें कट चुकी हैं शनिवार का दौर सोमवार शाम से जिले में बूंदाबांदी शुरू हुई, जो सोमवार दोपहर से रुक-रुक कर चलती रही. इस दौरान बाली क्षेत्र बेडा , नाना, में हल्की बारिश हों रही है सोमवार से बाद में बारिश का सिलसिला जोरदार शाम तक चला, जिसके बाद उमस बड़ गई है सोमवार को दिनभर बारिश जारी रही खेतों में फसलें कटी हुई जिले के अधिकांश खेतों में फसलें कटी हुई रखी गई हैं और बारिश के कारण इन फसलों के खराब होने की आशंका बनी हुई है. हाल ही में किसानों ने बाजरे और तिल की फसल की कटाई की है लेकिन जब बारिश होती है, तो मजदूर काम करना बंद कर देते हैं