बालिका विद्यालय में दंत चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर संपन्न, 372 बालिकाओ ने करवाई जांच
गोडवाड़ की आवाज
सादड़ी। स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय नवाचार के तहत स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान विजय सिंह माली के सानिध्य में चार दिवसीय दंत चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर में दंत चिकित्सक डाक्टर कुलदीप सोमपुरा व डाक्टर जया रावल ने 372बालिकाओ की जांच कर परामर्श दिया।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल ने बताया कि डाक्टर कुलदीप सोमपुरा व डाक्टर जया रावल ने अत्याधुनिक उपकरणों से बालिकाओं के दांतों की जांच कर उपयुक्त परामर्श दिया। इस अवसर पर डाक्टर कुलदीप सोमपुरा ने दांतों की स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए दांतों को मजबूत व स्वच्छ बनाने के टिप्स बताए।
वही डाक्टर जया रावल ने दांतो मे होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। डाक्टर रावल व सोमपुरा ने बालिकाओं की दांतों संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया। अंत में सभी ने नियमित रूप से दांतों की सफाई करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने डाक्टर रावल व सोमपुरा का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि पाली जिले के प्रत्येक विद्यालय में जिला कलेक्टर की पहल पर स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय नवाचार पर कार्य किया जा रहा है।