बाली क्षेत्र में गणपति महोत्सव की धूम, एक शाम प्रताप चौक के राजा गणपति के नाम विशाल भजन संध्या आज

- राकेश चौहान, बाली
बाली नगर सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के गांव में इन दिनों गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भक्तगण नियमित रूप से पूजा अर्चना कर आरती कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर भजन संध्याओं का आयोजन तो कहीं गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।

वही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाली में प्रताप चौक के राजा श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है। मंडल के अध्यक्ष अमराराम सिरवी ने बताया कि आज 4 सितंबर, गुरुवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन प्रताप चौक पर किया जाएगा। जिसमें परशुराम महादेव भजन संध्या में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भजन कलाकार दिव्या वैष्णव, दीपिका राव, नृत्य कलाकार ममता भारती जोधपुर, खुशबू बंजारा पाली सहित दिल्ली की मशहूर पार्टी मनोज रिया एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जाएगी। मंच संचालन प्रसिद्ध संचालक डॉ. प्रवीण वैष्णव द्वारा किया जाएगा।

वही भक्तगण विशाल भजन संध्या को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अतिथि के तौर पर उपस्थित होने का न्यौता दे रहे है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा, पूर्व विधायक अमृत परमार, एसडीएम, तहसीलदार, नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, समाज सेवी नरेंद्र परमार, एसबीआई मैनेजर सहित विभिन्न अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को न्यौता दिया गया है।











