बाली पंचायत समिति में समीक्षा बैठकः विकास अधिकारी ने कहा- आमजन के कार्य समय पर हो यह सुनिश्चित करें

बाली। पंचायत समिति सभागार में बुधवार को बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक की समीक्षा बैठक में कार्मिकों को निर्देशित किया। साथ ही आमजन के कार्य समय पर करना सुनिश्चित करे।
जोधा ने कहा कि समय पर पेंशन सत्यापन करवाए ताकि आमजन को समय पर पेंशन मिल सके, प्रॉपर्टी कार्ड में प्रगति नही होने पर वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
ग्राम पंचायतों में पिंक टॉयलेट जल्द पूर्ण करवाने को निर्देशित किया। घुमंतू और अर्ध घुमंतू पट्टा धारकों के पट्टे जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने को निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास जल्द पूर्ण करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए और जो कार्य प्रारंभ नही करवा रहे उन्हें नोटिस जारी कर कार्रवाई करे।
बैठक में बीएसओ सरिता, अतिरिक्त विकास अधिकारी असफाक अली, जयंती लाल दिवाकर, मुबारक अली, कनिष्ठ अभियंता अनिल विश्नोई, आई ए महेंद्र मीणा, ग्राम विकास अधिकारी हीराराम परमार, नंदकिशोर वैष्णव, रतन गाडरी, रवि मोबारसा, रामचंद्र यादव, मोहन लाल, भरत ओझा, शिव रतन सोलंकी, जितेंद्र गहलोत, मालम सिंह, जयराज सिंह, परवेज, सुमित कुमार, मिश्रीलाल, कपूर देवासी, अनिल जोशी, यतिन पुरोहित, दिलीप सिंह, प्रवीण पूरी, श्रवण सिंह, विकास दवे, तरुण भाटी, किशन, गंगा सहाय, कैलाश सुथार, यशोदा गहलोत, सुरेश देवासी सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक और कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।