बाली में एक शाम प्रताप चौक के राजा के नाम श्री गणेश के विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, कलाकारो ने देर रात तक समा बांधी
मायड़ थारो वो पुत कठे, एक लिंग दीवान कठे, वो महाराणा प्रताप कठे भजन में समा बांधी, भजन में भगवा लहराया
राकेश चौहान, बाली
बाली नगर में एक शाम प्रताप चौक के राजा श्री गणेश जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारो ने अपने सुरीले भजनों को गाकर जोरदार समा बांधी।
भजन संध्या में हर प्रस्तुति में फूलों की वर्षा व आकर्षक आतिशबाजी की गई।भजन संध्या में भजन सम्राट मोइनुद्दीन मनचला ने मायड़ थारो वो पुत कठे, एक लिंग दीवान कठे, वो महाराणा प्रताप कठे भजन गाकर जोरदार समा बांधी, उन्होंने अपने भजनों में देश भक्ति सहित देश के सैनिकों की वीरता का बखान किया। इस भजन में भगवा भी लहराया। रामदेव जी का नया भजन भी गाया।इस दौरान देर रात तक श्रोता जमे रहे।
वही कलाकार सोनू सिसोदिया एंड ग्रुप द्वारा विभिन्न मनमोहक भजनों को गाया। मनोज रिया एंड पार्टी नई दिल्ली द्वारा एक से बढ़कर एक नई आकर्षक झांकियों के साथ शानदार प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष इंदू चौधरी, सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा, मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह राव सहित श्री नवयुवक मंडल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता व पाली, जालौर, सिरोही सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रोतागणों ने भाग लिया। मंच संचालन डॉ प्रवीण वैष्णव ने किया।
यहां पर स्थापित गणेश प्रतिमा को 51 हजार रुपए की माला पहने हुए है जो आने जाने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र लग रहे है।