Local NewsNews

बाली में दो दिवसीय वार्षिक सेन जयंती मेला महोत्सव सम्पन्न, प्रतिभावानों को किया सम्मानित, महाप्रसादी का आयोजन

शिक्षा से ही समाज का विकास होता है : एएसपी चैन सिंह महेचा

राकेश चौहान
पत्रकार

पत्रकार, राकेश चौहान बाली, पाली, (राज.)

राकेश चौहान एक अनुभवी पत्रकार है। चौहान 2011 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, ईमानदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।"

Call

श्री गोड़वाड़ मारू सेन समाज समिति बाली चौताला का वार्षिक सेन जयंती मेला महोत्सव का समापन समारोह शुक्रवार को प्रतिभावानों, अतिथियों व भामाशाहों को सम्मानित कर व महाप्रसादी के साथ किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने सैन समाज को संबोधित कर कहा कि समाज में विकास लाना हो तो शिक्षा में जागृति लानी होगी क्योंकि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है। इससे पूर्व एएसपी का साफा व मालाओं से स्वागत किया।

शुक्रवार को समाज बंधुओ की बैठक का आयोजन हुआ व विभिन्न चढ़ावे की बोलिया बोली गई, जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसका सभी ने लाभ लिया।

IMG 20250426 WA0028
बाली में वार्षिक सेन जयंती मेला महोत्सव में मुख्य अतिथि एएसपी चैन सिंह महेचा का स्वागत करते हुए।

इस मौके पर श्री गोडवाड मारू सेन समाज समिति बाली अध्यक्ष लालाराम गहलोत बाली, उपाध्यक्ष भूराराम परिहार मोकमपुरा, कोषाध्यक्ष चंपालाल चौहान मोरखा, जवानमल लूनावा, सचिव मदनलाल खुड़ाला व दिलीप सेन, संयोजक मोहनलाल परमार, विजय चौहान, मदनलाल मुंडारा, पेमाराम भीटवाडा, फूलचंद डूंगली, हिम्मतराम कोट बालियान, भवरलाल रडावा, अशोक फालना, कैलाश फालना, बाबूलाल, भवरलाल, भेराराम धणी, मांगीलाल डिंगाई, हेमेंद्र, छगनलाल, चम्पालाल लाटाडा, हकमाराम गुडालास, भरत मोतीलाल, दिनेश सैन, अरविन्द, मुकेश, दिलीप, गजेंद्र, कल्पेश, नमन, नरेंद्र, भरत, दलपत, गणेश, कन्हैयालाल, फुलेश, महेश, रिंकेश सहित अधिक संख्या में समाज बंदू मौजूद रहें।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. Whats Taking place i’m new to this, I stumbled upon this I have found It positively useful and it has aided me out loads. I hope to give a contribution & assist different users like its aided me. Great job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button