बाली में पक्षी घर का उद्धाटन : जन सहयोग से हुआ निर्माण, दाना – पानी की होगी व्यवस्था

- बाली
बाली में बड़े तलाब के पास पक्षियों के लिए नया घर बनाया गया हैं।
श्री बैद्यनाथ महादेव भजन मंडल बाली और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस पक्षी घर का निर्माण किया गया है। यहाँ पक्षीयों के रहने के साथ – साथ दाना – पानी की भी व्यवस्था की गई है। उद्धाटन समारोह में महिलाओं के भजन और सत्संग का आयोजन किया । श्री बैद्यनाथ भजन मंडल के कार्यकर्ताओं ने भजन गायक ने प्राप्त राशि को इस पक्षी घर के निर्माण में लगाया। गावों में तो पक्षी घर पहले से मौजूद थे, लेकिन बाली में यह पहला पक्षी घर हैं।
जो जन सहयोग से बना हैं । कार्यक्रम में मनोहर सिंह राजपूरोहित, भरत सोलंकी, क्रांति मंच के प्रवीण प्रजापति और सनातन धर्म के अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा उपस्थित रहे। इसके अलावा कैलाश पहाडिया, भरत पूरी, चंपालाल भाटी, जसा राम माली, भैया राम लौहार, मोहन पूरी गोस्वामी, सुरेश पूरी, वरदा राम परिहार, भगा राम सोलंकी, बाबूलाल जणवा , हरिश परिहार, घिसुभाई जणवा, जसा राम चौधरी, अशोक सुथार, धनजी , भरत अग्रवाल और महिला भजन मंडल की समस्याएं भी मौजूद रहे।