Short News
बाली में प्रताप चौक के राजा श्री गणेश जी का किया विसर्जन
- राकेश चौहान, बाली
बाली नगर में प्रताप चौक के राजा श्री गणेश जी का गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा पूरे नगर के मुख्य मार्गों ने निकाली। इस दौरान भक्तगण नाचते व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। विभिन्न जगहों पर लोगों ने फूलों की वर्षा की। प्रतिमा का बड़े तालाब में विसर्जन किया। वही नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित दर्जनों प्रतिमाओं का भी भक्तगण विसर्जन करने पहुंचे। कोई ढोल तो कोई डीजे पर नाच रहे थे। इस मौके पर अधिक संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
The very crux of your writing whilst sounding reasonable in the beginning, did not really settle very well with me personally after some time. Someplace within the paragraphs you actually were able to make me a believer but just for a while. I nevertheless have a problem with your jumps in logic and you would do nicely to help fill in all those gaps. When you actually can accomplish that, I will certainly be impressed.